जामुड़िया। आज पुरे विश्व के साथ साथ देशभर मे भी हजरत मोहम्मद पैग़म्बर साहब के जन्मोत्सव ईद-मिलाद-उन-नवी के मौके जश्न मनाया गया। इसके साथ ही इस मौके पर जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत के कुनुस्तोड़िया कोलियरी स्थित ज़ामा मस्जिद से पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को विशाल जुलूस निकालकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहम्मद साहब के संदेशों को बताया। इस जुलूस का नेतृत्व कुनुस्तोड़िया मस्जिद कमिटी के सदस्यों नें की.इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था दिखी। जुलुस मे शामिल बच्चे,जवान एवं बुजुर्ग सभी उत्साहित नजर आएं,धार्मिक झंडे के साथ जुलूस निकला गया. जो कुनुस्तोड़िया कोलियरी के विभिन्न इलाके का भ्रमण किया.जुलुस कुनुस्तोड़िया कोलियरी स्थित ज़ामा मस्जिद शुरू हो कर दो नंबर चानक, दुत्तला पाड़ा,कुनुस्तोड़िया ईसीएल हॉस्पिटल, लाईन पार, पुराना बैंक,काली मंदिर,सरकारी स्कूल होते हुए पुनः कुनुस्तोड़िया ज़ामा मस्जिद आकर समाप्त हुआ। इस सन्दर्भ मे मस्जिद कमिटी के सदस्यों नें बताया कि आज पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्म दिन को ईद मिलादुन्नबी के तौर पर देशभर मे मनाया जा रहा है। इस दिन मस्जिदों में नमाज और घरों में इबादत का दौर चलेगा। इस दिन शांति और सौहार्द का संदेश देने के लिए जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया जा रहा है मानवता का मार्गदर्शन करने के लिए ईश्वर ने अंतिम पेंगबर के रूप में मुहम्मद साहब को भेजा था। हम उनके जन्मदिन पर शांति और सौहार्द का संदेश देने के लिए सालों से जुलूस ए मोहम्मद निकाल रहे हैं। इस मौके के कुनुस्तोड़िया कोलियरी ज़ामा मस्जिद के इमाम मौलाना बहाउद्दीन, तपसी ग्राम पंचायत के प्रधान वीनापानी बाउरी,पंचायत समिति के सदस्य जगरनाथ सेठ, कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस कुनुस्तोड़िया कोलियरी इकाई के सचिव संजय चौधरी, पंचायत सदस्य ईद मोहम्मद, परवेज आलम, खालिद अंसारी, सोहराब अली आदि सहित अन्य मौजूद रहे।