दिसम्बर में आयोजित स्थापना दिवस के लिए दिया आमंत्रण
कोलकाता। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया के नेतृत्व में कल दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोहिया ने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के विषय में उन्हें जानकारी दी, इसके साथ ही आगामी 25 दिसंबर को आयोजित सम्मेलन के 89वें स्थापना दिवस समारोह के लिए उन्हें सादर निमंत्रण दिया। निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने महामहिम को बताया कि सम्मेलन का ध्येय वाक्य है – ‘म्हारो लक्ष्य राष्ट्ररी प्रगति’। सम्मेलन ने समाज सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं एवं पूरे देश में समरसता के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने मारवाड़ी समाज के गौरवपूर्ण अवदान के विषय में कहा कि देश की प्रगति में समाज के अवदान के विषय में हम सब जानते है। महामहिम ने स्वयं स्मरण करवाया कि नवंबर 2020 में रांची में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में बतौर राज्यपाल मैं सम्मेलन के कार्यक्रम में पधारी थीं।
श्रीमती मुर्मू ने सम्मेलन के गतिविधियों की जानकारी लेने में रुचि दिखाई।
प्रतिनिधमंडल में राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश पति तोदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश जैन, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, पूर्व अध्यक्ष श्री सन्तोष सराफ, निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री श्री संजय हरलालका, निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पवन कुमार गोयनका, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मीपत भूतोडिया शामिल थे।