आसनसोल। पश्चिम बंगाल के जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी, मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी व कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुभाष अग्रवाला ने सोमवार को एक भेंट वार्ता में बताया की आज देश में रोजगार की समस्या बनी हुई है। सरकार के पास इतने रोजगार नहीं के सभी व्यक्ति को रोजगार दे सके, इसलिए लोगों को अपना व्यापार ख़ुद स्थापित करना चाहिए।
नए व्यापार के लिए बंगाल एक अच्छा प्रदेश है, क्योंकि यहां व्यापार और उद्योग में किसी भी तरह का हस्तक्षेप देखने को नहीं मिलता है। पहले बंगाल में समस्या का सामना करना पड़ता था, पर पिछले 10 सालो से ऐसी समस्या देखने को नहीं मिली। अब ना कोई स्ट्राइक है और ना ही गो स्लो। केंद्र सरकार भी नए व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बैंको को एमएसएमई और एसएमई को कम ब्याज पर लोन देने का आदेश दे रखी हैं । लोन के लिए कोलेटरल सिक्योरिटी भी केंद्र सरकार देती है । बंगाल में व्यापार के लिए बाजार भी विस्तृत रूप से फैला है। पश्चिम बंगाल में इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा है और सारी सुविधाएँ मौजूद हैं । ऐसे में लोगों को रोजगार के बजाय नए व्यापार शुरू करने चाहिए। हमें नौकरी प्रदाता बनना चाहिए, नौकरी मांगने वाला नहीं। लोगों को व्यापार करने के लिए थोड़ी जोखिम लेने की जरूरत है क्योंकि जो व्यक्ति जोखिम लेता है वही व्यापार में अपना नाम कमा पता और बिना जोखिम के व्यापार संभव नहीं।