सामूहिक प्रयासों द्वारा अपनी समस्त श्रेष्ठतम गतिविधियों एवं उपलब्धियों के माध्यम से सुर ताल संगम एक अद्वितीय मुकाम पर होगा – अभिषेक गुप्ता, महामंत्री-भाजयुमो

अपनी उत्कृष्ट सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध संस्था सुर ताल संगम ने श्रेष्ठता एवं उन्नत दिशा की तरफ अपने समस्त प्रमुख पदाधिकारियों, सदस्यों और कलाकारों के सामूहिक सहयोग से एक और मजबूत कदम बढ़ाया। स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर संस्था ने एकसाथ अपने पैंतीस पदाधिकारियों और कलाकारों को एक ही मंच पर लाकर देशभक्ति से परिपूर्ण बेहतरीन प्रस्तुतियों से एक इतिहास रच दिया। विश्व रिकॉर्ड के सारे नियम और शर्तों को पूरा करते हुए निर्णायक मंडल की कसौटी पर खरा उतरना आसान नहीं था। किन्तु संस्था की दृढ़ संकल्पवान और चिर अनुभवी डायरेक्टर डॉ जया श्रीवास्तव के निर्देशन एवं सराहनीय संयोजन से इस जटिल लक्ष्य को प्राप्त करना सभी के लिए बहुत ही आसान हो गया।

इस अत्यंत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में पधारे श्री अभिषेक गुप्ता, महामंत्री – भाजपा युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश ने संस्था के इस प्रयास की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा दीर्घकाल से चली आ रही समस्त सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को साधुवाद प्रेषित किया। विशिष्ट अतिथियों के तौर पर वायुसेना से सेवानिवृत्त श्री युधिष्ठिर सिंह ने कार्यक्रम आयोजकों को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।


कार्यक्रम का विधिवत आरंभ सभी गणमान्य अतिथियों और पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन तथा बाल नृत्यांगना उन्नति श्री की भारत माता वंदना की प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके बाद एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओत-प्रोत न‌त्य व गीतों की अटूट श्रंखला के बीच तालियों की गड़गड़ाहट, वंदेमातरम् और जयहिंद के नारों से लगातार प्रेक्षागृह गूंजता रहा।
विश्व रिकॉर्ड बनाने हेतु नियम व शर्तों के तहत संस्था के पैंतीस पदाधिकारी और कलाकार श्रंखलाबद्ध और अबाध रूप से प्रस्तुतियां देते रहे और निर्णायक मंडल सहित समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते रहे।


अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायिका और संस्था की लोकप्रिय डायरेक्टर डॉ जया श्रीवास्तव ने सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए भारतरत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का गीत ऐ मेरे वतन के लोगों गाकर सभी को अत्यंत भावुक कर दिया, उनका साथ दिया संस्था के महिला मंच की ब्रांड एम्बेसडर सीमा विरमानी ने। फिर संगीतमय श्रंखला में कड़ियां जोड़ते हुए अविजित श्रीवास्तव, जसबीर सिंह, ऐमन, अमन जावेद फारुकी, अनुष्का, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अंशुमन दास, वंदना श्रीवास्तव, शिवेंद्र वर्मा, तुषार रस्तोगी, दिनेश श्रीवास्तव, राजीव मोहन अग्रवाल, तेजस, गीता चंद्रा, मोहम्मद जावेद, रमन श्रीवास्तव, आकर्ष सिंह सूर्यवंशी,विनीत चौधरी,अनीता सिंह, राजेन्द्र नाथ,अक्षिता सिंह, सीमा श्रीवास्तव,अमन सोनी, अभय श्रीवास्तव, माधवन,अद्विका,अतुल श्रीवास्तव, हरीश गौड़, संदीप अग्निहोत्री, शिखा वर्मा,आरूषि अग्रवाल, नाहिद नाज़,शावेज़ ख़ान के शानदार संगीतमय प्रदर्शन और अंत में सभी कलाकारों द्वारा समवेत स्वर में सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा सामूहिक गीत ने खूब वाहवाही बटोरी।
इस प्रशंसनीय आयोजन में संस्था के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक मंडल में शामिल सहर जावेद फारुकी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अनुभवी जन मंच के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ, युवा मंच के अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव आदि प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों और कलाकारों को अंगवस्त्र, माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक श्री अजय श्रीवास्तव और डॉ जया श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं कलाकारों का आभार व्यक्त किया और उपरोक्त विश्व रिकॉर्ड बनाने हेतु कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?