रानीगंज/कोयलांचल ; शिल्पांचल का सुप्रसिद्ध स्पोर्ट्स असेंबली क्लब में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से आयोजित हुआ मुख्य अतिथि कोलकाता से आए समाजसेवी एवं उद्योगपति कृष्ण मुरारी क्याल ने तिरंगा झंडा फहरा कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स असेंबली संस्थान लोगों में खेलकूद के प्रति क्रांति लाई है विभिन्न तरह के खेलकूद के इंडोर वातानुकूलित कक्ष की व्यवस्था इस क्लब में देखी जा रही है राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद की प्रतियोगिता निरंतर आयोजित की जाती है इस तरह की सुविधाओं से लैस महानगरों में भी कम देखी जाती है उन्होंने कहा कि अपनी जन्मभूमि रानीगंज में आकर मुझे बेहद खुशी हुई है
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष कमल नयन झुनझुनवाला ने बतलाया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के दौरान हम लोगों को देशभक्ति के प्रति हम लोगों के मन में जज्बा की अनुभूति हुई है। सचिव मनोज शर्मा, दीपक जलान, सरवन कनोडिया, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। दूसरी ओर एन एस बी रोड मैं स्थित प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान यूसीमास के तत्वाधान में कई छोटे-छोटे बच्चों ने अपने चेहरे पर तिरंगा का सुंदर स्टिकर लगाकर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल मधुमिता मिश्रा ने झंडा तोलन किया। वही रानीगंज के सीबीएसई प्रतिष्ठित स्कूल ज्ञान भारती विद्यालय में स्कूल के संस्थापक के पुत्र शिवकुमार भारतीया एवं स्कूल मैनेजिंग कमिटी के प्रमुख सरवन तोदी ने झंडा तोलन किया विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति करके पूरे शहर का वातावरण देश भक्ति बना दिया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित कुमार साव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। वही प्रतिष्ठित लायंस डीएवी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही । स्कूल की प्रिंसिपल मंदिरा दे के मार्गदर्शन पर विद्यार्थियों ने काफी मनमोहक नृत्य संगीत एवं राष्ट्र गीतों की प्रस्तुति करके अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के आंखों में देशभक्ति की याद दिलाते हुए आंसू ला दिए। इस मौके पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स, विधायक कार्यालय, फ्रेंड्स क्लब, रोटरी क्लब, सुरक्षा संस्थान, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय, लायंस क्लब ऑफ रानीगंज एवं अन्य कई संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गये।