रानीगंज। बीते रात को सीयरशोल राजबारी गांव के बास्केटपारा के बसींदा प्रकाश बावरी 40 की मौत दो पहिया वाहन के चपेट में आने से हो गई। युवक काम कर घर पैदल आनंदलोक के पास से आ रहा था। वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लेकिन आज दोपहर बावरी समाज के लोगों ने पंजाबी मोड पुलिस फाडी का घेराव कर राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को जाम कर दिया। आनंदोलनकारी मुआवजा की मांग पर रहे थे। पस्चीम बंग बावरी समाज के रानीगंज ब्लॉक के अध्यक्ष निताई गोराई ने कहा कि जिस प्रकार से पैदल चल रहे युवक पर वाहन से धक्का मारा गया और उससे मौत हुई है उससे यह साबित होता है कि प्रशासन के प्रति वाहन चालक विशेषकर रानीगंज के युवा में तनिक भी भय नहीं है। हम लोगों की मांग है की इस प्रकार की घटना की पुनर्बिति ना हो और दूसरी तरफ प्रकाश बावरी को क्षति पूर्ण दी जाए। उनके छोटे-छोटे दो बच्चे हैं। बाइक चालक के परिजन एवं स्थानीय लोगों के बीच समझौता हुआ उसके पश्चात ही लगभग एक घंटे का प्रयास के बाद आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।