जामुड़िया। जामुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नंबर वार्ड के बोरिंगडांगा इलाके के रहने वाले आनंद केसरी नामक एक 17 वर्षीय युवक का शव बोरिंगडांगा श्मशान घाट के पास पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई आपको बता दें कि आनंद केसरी नामक एक युवक कल रात से गायब था उसके परिजनों ने जामुड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता के साथ युवक की तलाश शुरू कर दी रात में तो युवक का कुछ पता नहीं चला लेकिन आज सुबह नंडी बोरिंगडांगा मार्ग के किनारे उसे युवक का शव बरामद किया गया उसके पास एक साइकिल भी मिली पुलिस ने इस मामले में मृत युवक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।घटना के बारे में उनके मामा संजय केसरी ने बताया कि कल रात को उनका भांजा आनंद केसरी एक बार घर आया उसके बाद अपनी मां को यह बोलकर निकल गया कि वह कुछ दुकानों में सामान की डिलीवरी करने जा रहा है आनंद पढ़ाई के साथ-साथ दुकानों में सामान के डिलीवरी का भी काम किया करता था आनंद रात में सामान के डिलीवरी का बोल कर निकल तो गया लेकिन फिर वापस नहीं आया उसके बाद उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की रात में तो उसका पता नहीं चला लेकिन सवेरे उनको खबर दी गई की बोरिंगडांगा श्मशान घाट के पास उनके भांजे का शव मिला है घटना की जानकारी मिलते ही आनंद केसरी के परिजन जमुरिया थाने पहुंच गए इस मामले में पुलिस ने तत्परता के साथ जांच करते हुए शुभम केसरी और एक और युवक को गिरफ्तार किया है इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक के साथ घटना का पुनर्निर्माण भी किया अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह हत्या क्यों की गई है घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एक नंबर वार्ड के पार्षद मृदुल चक्रवर्ती ने कहा कि आज सुबह उनको इस घटना के बारे में पता चला तो वह घटनास्थल पर आए जब तक वह आए तब तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और शव को अपने कब्जे में ले चुकी थी देख कर लग रहा है कि आनंद केसरी की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का पता तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उस इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की कोई वारदात ना हो उनका कहना था कि बताया जा रहा है कि वह इलाका जहां पर हत्या हुई है सुनसान है इस वजह से वहां पर अक्सर समाज विरोधी तत्वों का जमावड़ा होता है और वहां पर शराब आदि के दौर चलते हैं वही आनंद केसरी की मां ने कहा कि कल रात में उनका बेटा यह कहकर चला गया कि वह थोड़ी देर में सामान की डिलीवरी देकर आ रहा है लेकिन वापस नहीं लौटा उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में उनके दोस्त शामिल हैं।