रानीगंज। जेके नगर की सामाजिक संस्था पहल द्वारा जेमेरी ग्राम पंचायत सहित आसपास के इलाके के 42 फुटबॉल टीमों को फुटबॉल प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पहल संस्था के अध्यक्ष सह भाजपा के दिग्गज नेता जितेंद्र तिवारी ने अपने हाथों से टीम के कप्तानों को फुटबॉल प्रदान किया। मौके पर संस्था के सचिव अभय उपाध्याय, संदीप घोषाल उर्फ भंजय, हेमंत यादव, चुन्नू तिवारी, लक्खी बनर्जी, लाल्टू रुईदास आदि उपस्थित थे। इस दौरान जितेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री का नारा है कि खेलकूद को बढ़ावा देना है। इसी मुद्दे को लेकर पहल संस्था द्वारा जेमेरी अंचल के करीब 45 फुटबॉल के टीमों को फुटबॉल दिया जा रहा है। जिससे बच्चे मैदान में जाएं खेले। मोबाइल टीवी बच्चों के के जिंदगी का हिस्सा बन चुका है लेकिन कहीं न कहीं आज बच्चे मैदान से दूर होते जा रहे हैं। यह बच्चे मैदान में खेलने फिर से जाएं और तंदुरुस्त रहें ल्स्वच्छ हवा में सांस ले सकें इस उद्देश्य से आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद पंचायत गठन की तस्वीर अभी तक साफ नहीं होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जो लोग चोरी करके जीता है वो लोग अपने चोरी का संपत्ति कब आपस में बटवारा करेगा उसे लेकर जनता को क्या मतलब है। सही में चुनाव हुआ रहता तो जनता का आग्रह होता कि कौन प्रधान बनेगा कौन उप प्रधान बनेगा। पूरा का पूरा यहां चोरी हुआ है सब कोई देखा है। जो कोयला माफिया बालू माफिया ने जिताया है वही लोगों का वह काम ये लोग करेगा जनता का तो काम नहीं करेगा। मंत्री मलय घटक की तारीफ करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मंत्री मलय घटक तृणमूल पार्टी में है मैं भारतीय जनता पार्टी का नेता हूं। यह तुलना नहीं हो सकती उनकी तुलना उनके पार्टी के नेताओं के साथ हो सकती है। मेरे साथ नहीं हो सकती हैं। मैं दूसरी विचारधारा में विश्वास करता हूं वे दूसरी विचारधारा में विश्वास करते हैं। वह अपनी जगह ठीक होंगे मैं अपनी जगह ठीक हूं।