अंडाल। अंडाल थाना पुलिस ने लापता गूंगे युवक को उनके परिजनों से मिलाया. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला गुड्डू आलम किसी कारण से कुछ दिनों पहले अपने घर से भाग गया था परिवार वाले ने गुड्डू की कोई खोज खबर ना मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया.
लेकिन करीब 10 दिनों के बाद पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल साउथ बाजार मैं अंडाल थाने की पुलिस के द्वारा एक युवक को घूमते हुए देखा गया पुलिस ने उससे पूछताछ करने की कोशिश की तों पता चला कि युवक कुछ बोल नहीं सकता है पुलिस उसे अपने साथ थाने ले आई और युवक से उसका नाम जानने की कोशिश की तो युवक ने पेन से कागज पर लिखकर अपना नाम गुड्डू आलम बताया
जिसके बाद पुलिस ने युवक के जवाब के आधार पर फेसबुक के जरिए उसके दोस्तों और उसके परिवार वालो से संपर्क किया और सोमवार को बिहार के पश्चिमी चंपारण से उसके परिवार वाले अंडाल थाने पहुंचे और पुलिस ने गुड्डू आलम को सही सलामत उनके परिवार वालों को सौंप दिया
गुड्डू आलम के परिवार वालों ने बताया कि गुड्डू आलम घर में झगड़ा कर वह अपने घर से लापता हो गया था जिसके बाद गुड्डू के परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएं परिवार वालों ने बताया कि गुड्डू आलम के माता-पिता नहीं है वह अपने भैया भाभी के साथ बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में रहते हैं और उन्होंने अंडाल थाने के काम को लेकर धन्यवाद दिया
