कोलकाता, 21 जुलाई । शुक्रवार को तृणमूल की 21 जुलाई की रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहुंचने से पहले सीएम आवास के पास बंदूक के साथ जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसकी पहचान अमीन के तौर पर हुई है। उसकी पत्नी ने दावा किया है कि वह मानसिक रोगी है और उसकी चिकित्सा चल रही है। उसने प्रिसक्रिप्शन भी मीडिया को दिखाया है। मूल रूप से पश्चिम मेदिनीपुर के रहने वाले आमीन को आज शुक्रवार दोपहर सीएम आवास के पास पुलिस की स्टीकर लगी गाड़ी के साथ पकड़ा गया। वह सीएम से मिलने के लिए जा रहा था। पुलिस ने बताया कि युवक के पास बीएसएफ समेत विभिन्न एजेंसियों के पहचान पत्र, तेज हथियार, आग्नेयास्त्र और मादक पदार्थ थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार नूर अमीन पश्चिम मिदनापुर के डेबरा बालिचक के चांदीपुर का रहने वाला है। वह मेदिनीपुर शहर में अपने ससुराल में रहता है। नूर अमीन की पत्नी पूनम ने बताया कि उनके पति ‘बाइपोलर डिसऑर्डर’ से पीड़ित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में डॉक्टर की सलाह ली जा रही है। पूनम ने यह भी दावा किया कि अमीन को नियमित रूप से दवा लेनी पड़ती है। इसके अलावा, पूनम का दावा है कि अमीन को ब्लड शुगर समेत अन्य समस्याएं हैं। अमीन की पत्नी का दावा है कि उन्हें 14 जून को कोलकाता में एक डॉक्टर के पास ले जाया गया था। पूनम के मुताबिक डॉक्टर से सलाह लेने के बाद भी उनके पति की परेशानी थोड़ी बढ़ गई है। अमीन की पत्नी ने यह भी दावा किया कि उन्होंने संबंधित डॉक्टर को मामले की जानकारी दी। अमीन और पूनम के दो बच्चे हैं। इनकी उम्र क्रमश: 9 और 11 साल है। अमीन का कोलकाता के उत्तरी पंचानग्राम में इंटीरियर डेकोरेशन का व्यवसाय है।