कोलकाता :18 जुलाई, 2023 को “आनंद धारा (पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट)” के द्वारा 28, गोवा बागान लेन में निशुल्क होमियोपैथी उपचार केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय श्रेया पाण्डेय (असेंबली कान्वेंर – मानिकतला, टी एम सी ) एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड 16 कॉउन्सिलर खोकोन दास महाशय की उपस्थिति में किया गया।
आनंद धारा (पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट) की ओर से अपने आस पास के गरीब आर्थिक कमज़ोर भाई-बहनों, माताओं और व्यस्क पुरुषो के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा हेतु निःस्वार्थ भाव से किया गया सेवा भाव से एक सामान्य सराहनीय लघु प्रयास है । समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाते हुए आगे की ओर बढ़ता हुआ आनंद धारा का यह एक छोटा कदम है । प्रति वृहस्पतिवार (थर्सडेय) सुबह 11:00 बजे से 12:30 बजे तक यहाँ रोगियों को डॉक्टर की सलाह एवं दवाई उपलब्ध कराई जाएगी।
