कोलकाता। कोलकाता के धर्मतल्ला में बन रहे शहीद दिवस कार्यक्रम के मंच का जायजा कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और कोलकाता नगर निगम में मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार ने लिया है। शाम 5:30 बजे के करीब गोयल कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को साथ लेकर कार्यक्रम के मंच पर गए। उनके साथ स्पेशल सीपी मुरलीधर शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने मंच निर्माण के कार्यों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा। जहां मंच बन रहा है उसके ठीक पीछे स्टेट्समैन हाउस है। मंच के दाहिने ओर करीब 100 मीटर दूर मीडिया कर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं पास में केसी दास की विख्यात मिठाई दुकान है। वहीं बाईं ओर टीपू सुल्तान मस्जिद है। विशालकाय मंच बन रहा है जिस पर प्रधान वक्ता के तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संबोधन करेंगी। उसी मंच पर ममता के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, कोलकाता के मेयर और कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम सहित अन्य शीर्ष नेता बैठेंगे। बगल में एक और मंच बन रहा है जिस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इन तमाम जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा कोलकाता पुलिस आयुक्त ने लिया है। वह करीब आधे घंटे तक वहां रहे और मंच निर्माण समेत सुरक्षा संबंधी अन्य बिंदुओं को परखा है। वह अपने मातहत अधिकारियों को कई जरूरी दिशानिर्देश देते नजर आए। मंच के ठीक पीछे सामने, दाहिने और बायीं ओर वाच टावर बनाए गए हैं। इसके अलावा दोनों तरफ मौजूद बहुमंजिला इमारतों पर कोलकाता पुलिस के विशेष तौर पर प्रशिक्षित शार्प शूटर कमांडो की तैनाती की जाएगी जो किसी भी खतरे की स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि इस बार शहीद दिवस कार्यक्रम में कम से कम ढाई लाख लोग आ सकते हैं इसीलिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है।

