रानीगंज।आसनसोल रेल मंडल के रानीगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह ट्रेन के चपेट आने से दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीगंज के नारायण कुड़ी इलाके का रहने 27 वर्षीय सजल माझी नामक एक व्यक्ति पुरुलिया बर्दवान लोकल ट्रैन पर पहले चढ़ा था उसके बाद वह उत्तरा उसके बाद फिर चढ़ने की कोशिश करते हुए वह उस ट्रेन के नीचे आ गया उसके दोनों पैर ट्रेन में बुरी तरह फंस गए स्थानीय लोगों की मदद से उसे ट्रेन के नीचे से निकाला जा सका आखिरकार उसे ट्रेन के नीचे से निकाला गया लेकिन तब तक वह बुरी तरह से जख्मी हो चुका था उसके दोनों पैर में गंभीर चोट आई थी उसके हाथ में भी काफी चोट लगी थी आनन-फानन में उसे आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई.घटना से पूरे रानीगंज रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई।