चिरकुंडा।चिरकुंडा नगर परिषद के सुभाष नगर नया बस्ती में मासस द्वारा मंगलवार की देर संध्या एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की मौजुदगी में दर्जनो लोगो ने मासस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने मासस का दामन थामने वाले लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने लोगों से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मासस प्रतिबद्ध है।मौके पर जिला परिषद सदस्य बादल बाउरी,संतु चटर्जी ,कल्याण राय, कार्यकारी अध्यक्ष मानिक लाल गोराई ,संगठन सचिव अमरेश चक्रवर्ती, रामजी शर्मा ,रामजी यादव,, सोनू मिश्रा,रौशन मिश्रा, दीनानाथ रविदास,चंदन शर्मा, विजय यादव,नांटू गोस्वामी,युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि रंजन, युवा मोर्चा के सचिव बुवाई बनर्जी,राजू राय,अखिलेश साह,भीम महतो,चंदन यादव आदि मौजूद थे।
