
रानीगंज। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा वोट की लूट एवं माकपा के पश्चिम बर्दवान जिले के जिला परिषद प्रार्थी सागर बनर्जी पर गोली चलाने के विरोध में माकपा एरिया कमेटी की ओर से रानीगंज में धिक्कार जुलूस निकाला गया। जुलूस डॉल्फिन मैदान से निकलकर रानीगंज बाजार होते हुए रानीगंज के नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति तक पहुंची जहां एक पथ सभा आयोजित किया गया।
इस विषय पर माकपा नेता हेमंत प्रभाकर ने बताया कि कल पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव हुई है उस चुनाव में जो हमलोग शुरू से कहते आ रहे थे हाई कोर्ट ऐतिहासिक फैसला लेकर ठीक समय पर हस्तक्षेप किया था परंतु मोदी एवं दीदी का जो सेटिंग है जिसकी वजह से केंद्रीय वाहिनी जहां देना था वहां नहीं दी गई। जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल में गणतांत्रिक अधिकार को छीन लिया गया। इसके विरोध में हमलोग ममता बनर्जी पर धिक्कार जताते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में जो खून की होली हुई है इतने लोगों का खून किसी भी राज्य में वोट के समय नहीं हुआ है। वोट लूटने के लिए गोली तक चलाई गई। हमारे कार्यकर्ता सागर बनर्जी को गोली मारी गई परंतु वह बाल-बाल बच गए। उनकी मृत्यु हो सकती थी उन्होंने घायल अवस्था में ही वोट केंद्र के पास डटे रहे। पश्चिम बंगाल में तृणमूल के लूट करने की जो नीति है वह जारी रखी है। मोदी सरकार दीदी को यहां लूट करने की सुविधा दी है। इन लोगों का सेटिंग है। इस बार पंचायत चुनाव में विपक्षी दलों तथा जनता द्वारा प्रतिरोध किया गया है। यह प्रतिरोध पश्चिम बंगाल में अब बढ़ेगा। लाल झंडा वामपंथी के नेतृत्व में यह प्रतिरोध बढ़ेगा। अब जनता भी देख चुकी है कि तृणमूल एवं भाजपा के राज में किस तरह से सेटिंग है। हमलोगों को जवान के ऊपर भरोसा है परंतु मोदी एवं अमित शाह 3 महीने पहले ममता बनर्जी के साथ बैठकर जुबान दिए थे कि पश्चिम बंगाल जो रहता है रहे परंतु कम्युनिस्ट पार्टी यहां नहीं आए। इसलिए मोदी ने कहा कि ममता मेरी छोटी बहन तुम बंगाल को जैसे लूट रही हो लूटो मैं दिल्ली को लूटेंगे यहां जनता मरती है तो मरे।
मौके पर रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्ता, सुप्रियो राय, दिव्येन्दु मुखर्जी, हेमंत प्रभाकर, कृष्णा दासगुप्ता, सुनील खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।
