चिरकुंडा। शुक्रवार को मासस के सक्रिय नेता देवाशीष घोष व निमाई चटर्जी का 23 वां पुण्य तिथि देवीयना में मनाया गया । मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरुप चटर्जी सहित मासस कार्यकर्ताओं ने अपने स्वर्गीय नेता देवाशीष घोष व निमाई चटर्जी के वेदी पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि देवाशीष घोष व निमाई चटर्जी मासस के सक्रिय नेता थे ,गरीब ,दलित , शोषितों के दुख सुख में काफी सक्रिय भूमिका में रहते थे। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने में उनकी अहम भूमिका रहती थी । आज भी उनकी कमी खलती है । उन्होंने कहा कि पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।श्री चटर्जी ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1990 में पिता गुरुदास चटर्जी के विधायक बनने के तीन माह बाद ही देवली के निकट सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए । दोनों एक साथ रहते थे और एक साथ ही चले गए ।
वरिष्ठ नेता अगम राम, कार्तिक दत्ता,जीप सदस्य बादल बाउरी, टुनटुन मुखर्जी, कल्याण राय, बपोन चटर्जी कहा कि दोनों बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैजना कोलियरी के शाखा अध्यक्ष व सचिव थे । कार्यकर्ता को देवाशीष घोष ,निमाई चटर्जी के सिध्दांतों पर चलकर संगठन को शसक्त बनाने में अपनी ऊर्जा को लगाएं , उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।