आसनसोल : एफके ग्रुप के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने बताया कि जैसा सभी लोगों को पता है कि 14 जून को रात 9:12 बजे कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेक-इन एरिया में अचानक से आग लगी और पूरा एरिया काला धुवा से भर गया, मगर कोई हादसा या किसी यात्री का नुक्सान नहीं हुआ। फ़िरोज़ खान एफके ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर पूरी घटना की जांच की मांग की थी, आग लगने का क्या कारण था, इस की जांच हो जिसे भविष्य में इस तरह का हादसा से बचाया जाए और ऐसा हादसा देश के कोई भी हवाई अड्डा हो मैं ना हो। नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार में फिरोज खान एफके का शिकायत दर्ज हुआ जिसका नंबर MOCAV/E/2023/0002324 दिनांक 15/06/2023 है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस का पूछताछ हुई और कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, परिचालन कार्यालय भवन से महाप्रबंधक संचालन श्री एच पुल्ला ने फिरोज खान एफके को उत्तर दिया के इस का पूछताछ हो गई और संबंधित प्राधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। साथ ही साथ भविष्य में इस तरह का घटना से बचने के लिए सभी एयरलाइंस को जागरूक किया गया है और अपने आस-पास के क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए मसवाड़ा दिया गया है। साथ ही साथ ये आश्वासन दिया गया है कि एयरपोर्ट अधिकारी हमेशा अच्छा सेवा देंगे। फ़िरोज़ खान एफके ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और कोलकाता हवाईअड्डा प्राधिकरण का शुक्रिया अदा किया के उन्होंने ने इस का पूछताछ किया और सकारात्मक उत्तर दिया, साथ ही साथ भविष्य में ऐसा घटना ना हो इसपर हमारे लिए जरूरी कदम उठाए और हमेशा अच्छी सेवाएं देने का आश्वासन भी दिया। फ़िरोज़ खान एफके ने बताया कि वे हमेशा देश और देश की जनता का सवाल उठाता रहता है।
बहुत सारी पूछताछ की मांग करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे।