रानीगंज/ रानीगंज के शैक्षणिक संस्थानों के इतिहास में पहली बार रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल में इनभेसटीचर समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के पदाधिकारी डॉक्टर पि आर घोष ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ता है एवं विधार्थी कर्तव्यनिष्ठ बनते हैं। स्कूल के प्राचार्य मंदिरा दे ने कहा कि कार्यक्रम में निर्वाचित हेड ब्वॉय, हेड गर्ल एवं विभिन्न विभागों के कैप्टन , हाउस कैप्टन, विद्यार्थी प्रशासक आदि को बेज सोपे गए यह सभी विभिन्न दायित्व का पालन करते हुए स्कूल में विद्यार्थियों को एक नई दिशा देंगे। अपने अपने दायित्व का पालन करते हुए इन सभी में नेतृत्व ,जिम्मेदारी ,प्रशासनिक आदि कई प्रकार के गुण विकसित होंगे। तथा भविष्य में समाज को भी नेतृत्व प्राप्त होगा। पर स्कूल मैनेजिंग कमिटी के अध्यक्ष सुशील गनेड़ीवाला अन्य कई लायन सदस्यगण तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।