रानीगंज / दामोदर घाटी निगम दुर्गापुर ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा डीवीसी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान मलय बल के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाला गया जिसमे डीटीपीएस के अधिकारी ,कर्मचारी ,सीआईएसएफ के जवान , डीवीसी विद्यालय के विद्यार्थी भाग लिए। डीटीपीएस के प्रशासनिक भवन के महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान मलय बल महोदय ने डीवीसी के झंडा फहराया। और उन्होंने कहे की डीवीसी को राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित अपनी गौरवशाली 75 वर्षों की यात्रा का हम सब साथ साथ और डीवीसी बाढ़ नियंत्रण से लेकर हर क्षेत्र में अपना कर्तव्य का पालन किए इस पर हम सबको बहुत गर्व है। इसके बाद
डीटीपीएस प्लांट परिसर पर वृक्षारोपण कर डीवीसी के स्थापना दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. रजित भट्टाचर्जी प्रिंसिपल मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उप महाप्रबंधक प्रशासन प्रसांतो धावा , उप महाप्रबंधक श्री कल्पतरु बनिक , श्री बासुदेव मंडल , डॉ श्री मति दीपिका रॉय मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी , अधिकारी , कर्मचारी , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान ,अन्य श्रमिकों इस अवसर पर उपस्थित थे ।