चिरकुंडा।चिरकुंडा के नंदलाल स्कूल रोड स्थित काली मंदिर के प्रांगण में मासस जिला कमिटी की एक बैठक गुरूवार की संध्या संपन्न हुई। बैठक मे मासस के जिला कमिटी के पदाधिकारी मौजूद थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता मासस जिला अध्यक्ष बिन्दा पासवान ने की। मौके पर जिला कमिटी से सुभाष चटर्जी, जिला उपाध्यक्ष दिलिप महतो, जिला सचिव सुभाष प्रसाद सिह, उपाध्यक्ष टुटन मुखर्जी आदि मौजूद थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पासवान ने कहा कि वर्तमान में केन्द्र सरकार की नितियो के वजह से आम नागरिको का मूल अधिकार खतरे मे है मासस ही एक मात्र संगठन है जो आम नागरिको के सूख दुख में उनके साथ खडा रहा है मासस नेता संघर्ष मे कभी पीछे नही रहते चाहे व प्रदर्शन हो चाहे व गोली खाने की बात हो सबसे आगे आम नागरिक के हितार्थ रहते है।उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा वर्तमान मे पुर्व के उद्योग को बंद कर निजी मालिको के हाथो सुपुर्द कर रहे है और देश तरक्की कर रहा है यह आम नागरिको को बता रहे है मेक इन इण्डिया का कॉन्सेप्ट बिल्कुल फैल है सभी उत्पाद बन रहे है चाईना मे और बिक रहे है भारत मे जिसका नाम मेक इन इण्डिया दिया जा रहा है झारखंड प्राकृतिक संपदा से भरा राज्य है और यहां के लोगो के पास रोजगार नही है मासस मूल रूप से एकता ,संघर्ष व निर्माण के बिन्दू को लेकर कार्य कर रही है उन्होने बैठक के मूल उद्देश्य के बारे मे बताया कि सांगठनिक ढांचा को सुदृढ बनाने को लेकर आम नागरिको से बात कर तथा कार्यकर्ताओं की राय लेकर संगठन का विस्तार रूप दिया जाएगा।
बैठक मे संतु चटर्जी,मानिक लाल गोराई,फिरोज अंसारी,वरूण दे, कल्याण राय,नान्टू गोस्वामी,अमरेश चक्रवर्ती,हेमल राखा,सुबिर चटर्जी,दीनानाथ रविदास,रोशन खान आदि थे।