जामुड़िया । राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होना है पंचायत चुनाव के तारीख तय होने के बाद से ही राज्य के विभिन्न जगहों पर सत्तापक्ष और विरोधी दलों के बीच हिंसक झड़प की घटनाऐं सामने आई.नामांकन दाखिल करने से लेकर चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसा में कई लोगों की जान जा चुकी है।इस वजह से लोग आतंकित हैं। जाहिर है कि ऐसे में पहला सवाल यह है की आगे क्या होगा। लेकिन इसके उलट आज दिखा एक ऐसा दृश्य जहां पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे माकपा के लोगों को भाजपा नेता ने पानी की बोतल दिया। जामुड़िया क्षेत्र के तपसी ग्राम पंचायत इलाके के कुनुस्तोड़िया कोलियरी स्थित भाजपा पार्टी ऑफिस के सामने से पंचायत चुनाव प्रचार को लेकर गुजर रही माकपा की रैली में शामिल लोगों को दोपहर के भीषण गर्मी को देखते हुए भाजपा के जिला नेता संतोष सिंह के नेतृत्व मे उनको पानी का बोतल दिया गया।इस संबंध में संतोष सिंह ने कहा कि गर्मी का महीना है बहुत ज्यादा ही गर्मी है इस प्रचंड गर्मी में पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम दौर का चुनाव प्रचार चल रहा है यह हमारा सौभाग्य है कि इस भीषण गर्मी में उन्हें पानी पिलाने सौभाग्य मिला है यह एक छोटा सा प्रयास कर उन्हें पानी का बोतत दिया ताकि इस भीषण गर्मी मे उन्हें थोड़ा राहत मिल सके। यहां पानी की किलत है जिस प्रकार माकपा ने 34 साल राज किया और उसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने दस साल तक राज किया उसके वाजूद कुनुस्तोड़िया कोलियरी इलाके में पानी की भारी किलत है.जिसको देखते हुए आज हम लोगों ने एक छोटा सा प्रयास किया है।