जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा के तपसी ग्राम पंचायत के तहत कुनुस्तोड़िया कोलियरी और कुनुस्तोड़िया ग्राम इलाके से पंचायत चुनाव सीट पर खड़े सीपीएम के पंचायत सदस्य प्रार्थी राधेश्याम हरिजन,पंचायत सदस्य प्रार्थी शमा परवीन,पंचायत सदस्य प्रार्थी सोमा हाजरा,पंचायत समिति के प्रार्थी नाशीर मियाँ सहित जिला परिषद के प्रार्थी पापिया काजी के समर्थन में कुनुस्तोड़िया इलाके में चुनावी प्रचार चलाया गया। इस दौरान उक्त प्रार्थियों ने डोर टू डोर मतदाताओं के घर पहुंच कर अपने चुनावी एजेंडे को लेकर जानकारी दी. इसके साथ ही स्थानीय समस्याओं को हल करने और विकास की बात कही। इस दौरान मौके पर उपस्थित सीपीएम के नेताओं ने कहा कि
लुटेरी तृणमूल कांग्रेस को पंचायत और सरकार को सत्ता से हटाने के लिए जनता उनके साथ है.इस बार तपसी ग्राम पंचायत में जनता की पंचायत तैयार होगी. स्वय जनता अब तृणमूल कांग्रेस के जुल्म और लूट तथा भ्रष्टाचार से मुक्त होना चाहती है. इस बार जनता का पूरा समर्थन उन लोगों को मिल रहा है।आगे उन्होंने कहा बंगाल को लाल झंडा ही समझ सकती है. यदि वास्तविक रूप में बंगाल की सियासत को बचाना है तो वाममोर्चा की सरकार को फिर से लाना होना. यह आप लोगों को तय करना है की आप किसे वोट देंगे. इस इस लुटेरी और भ्रष्टाचारी सरकार को यदि जड़ से उखाड़ना है तो बामफ्रंट को लाना होगा।इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जमकर हमला किया गया। आगे उन्होंने कहा कि अगर जनता की सरकार को पुनः कायम करना है तो सीपीआईएम के प्रार्थियों को बहुमत देकर उन्हें जीताना होगा। इस दौरान अजीत कोड़ा,कलमुदिन अंसारी,संभु चौधरी,धीरण मंडल, विनोद अहीर आदि सहित सीपीआईएम के प्रार्थी भी उपस्थित थे।