रानीगंज/,रानीगंज की डॉक्टर साबरा हिना खातून को महिला कल्याण विभाग के तहत शिकायत समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला शासक ने 6 सदस्यों की कमेटी का अध्यक्ष सावरा हिना को बनाया है। साबरा हिना खातून रानीगंज टीडीबी कॉलेज उर्दू विभाग की प्रोफेसर एवं आसनसोल उर्दू अकादमी के सलाहकार बोर्ड की सदस्य हैं। सावरा हिना ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार के महिला कल्याण विभाग के तहत पश्चिम बर्दवान जिला में महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत मिलती है तो इस संबंध में कदम उठाने के लिए अधिकृत उन्हें किया गया है। रानीगंज के लोगों ने जिला शासक द्वारा इस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उन्हें बधाइयां दी है। इससे पहले भी इस कमेटी में वो रह चुकी है एवं उनके द्वारा महिलाओं के ऊपर यौन उत्पीड़न मामले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सकारात्मक भूमिका निभाने को लेकर वापस ने कमेटी में नियुक्त किया गया है। पश्चिम बर्दवान जिला के विभिन्न स्थानों से कुल छह महिलाओं की कमेटी बनाई गई है। जिसमें प्रीति मंडल ,आशिम राय ,सीके रेशमा, मोनादीपा माझी एवं प्रतिमा मंडल है।
