पांडवेश्वर । राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के तीन जिला परिषद उम्मीदवारों के समर्थन में तृणमूल के मुखपत्र और पार्टी के आईटी और सोशल मीडिया सेल के राज्य प्रभारी देवांशु भट्टाचार्य ने बुधवार को पांडवेश्वर और लाउदोहा ब्लॉक में तीन बैठकें कीं. पार्टी के जिला परिषद उम्मीदवार सुजीत मुखोपाध्याय के समर्थन में पहली बैठक सुबह 10 बजे दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के काटाबेरिया हाटतला में हुई. वही जिला परिषद के उमीदवार अनुभा चक्रवर्ती और सुनीति मंडल के समर्थन में अगली दो बैठकें पांडवेश्वर के खोट्टाडीही कोलियरी क्षेत्र और बैद्यनाथपुर पंचायत के दन्या फुटबॉल मैदान में आयोजित की गईं। इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि तीनों सभाओं में भारी उमड़ी।
इस दौरान देबांशु भट्टाचार्य ने अपने भाषण में राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी परियोजनाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि ममता बनर्जी ने लोगों के लाभ के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं। जिसका लाभ प्रदेश के हर व्यक्ति को मिल रहा है। देश के अन्य राज्यों को अब ममता की परियोजनाओं की नकल कर उन राज्यों में लॉन्च करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इससे साबित होता है कि ममता बनर्जी एक विवेकशील प्रशासक हैं। ममता बनर्जी आज क्या सोचती हैं, बाकी लोग बाद में सोचते हैं। राज्य सरकार लक्खी भंडार” योजना के तहत महिलाओं को पांच सौ रुपये प्रति माह दे रही है। इससे पहले विपक्षी दलों ने इस परियोजना का विरोध करते हुए कहा था कि यह जनता के पैसे की बर्बादी है। अब बीजेपी कह रही है कि हम सत्ता में आये तो दो हजार रुपये प्रति माह देंगे।
