रानीगंज/ सैदेव जुझारू नेता के रूप में जाने -जाने वाले कोयलांचल के जनप्रिय नेता कंचन तिवारी के अंतिम यात्रा टीडीबी कालेज पहुंचे।कॉलेज के प्रिंसिपल आशीष दे ने श्रद्धांजलि दी,बोरो कार्यालय के सामने चेयरमैन मो सहजादा ने श्रद्धांजलि दिए।
स्वर्गीय कंचन का निधन सोमवार की रात लगभग 9 बजे हो गया ।रानीगंज में टीएमसी को बिजय दिलाने वा आंदोलन करने वाले नेताओं में प्रमुख नेता माने जाते थे।
वह पश्चिम बंगाल प्रदेश तृणामूल कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं आसनसोल नगर निगम के पूर्व पार्षद थे. कंचन तिवारी काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे,सोमबार की शाम वह अपने निवास स्थान के बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे,उन्हें इलाज के लिए रानीगंज के रॉयल केअर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,उनकी उम्र 66 थी .वह अपने पीछे 5 भाई तथा 3 बहने सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए,हालांकि वह स्वंय अविवाहित थे.।