पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय जनता दल भावी पीढ़ी मे नई कमेटी का गठन के तहत राज्य राजद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास सिंह बनाए गए उल्लेखनीय है विकास सिंह हावड़ा में निवास करते हैं और समाजवादी परिवार की पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं इनके मामा बिहार सरकार में मंत्री समकक्ष मनेर से विधायक भाई बिरेंद्र हैं पश्चिम बंगाल में अब आने वाले पीढ़ी में नई सोच नई कमेटी के तहत नई राजद नई पहल में तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में पूरे देश में राजद अपने झंडा फहराने का प्रयास शुरू कर दिया उसी आलोक में पश्चिम बंगाल में राजद युवा अध्यक्ष का परिवार विकास सिंह को दिया गया है विकास सिंह युवा अध्यक्ष मनोनीत होने के तुरंत बाद सबसे पहले सिलपंचल के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजद नेता नंद बिहारी यादव के आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचे श्री यादव ने विकास सिंह को राजद का हरे रंग का दल प्रतीक सिंह का गमछा बढ़ाकर उन्हें सम्मानित किए और आने वाले समय में फिर से एक बार पश्चिम बंगाल के आसनसोल एवं कोलकाता में राजद को सशक्त बनाने का आशीर्वाद दिया दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता नंद बिहारी यादव जी ने पश्चिम बर्दवान जिले में युवा वर्ग को राजद के तरफ जोड़ने के लिए जयप्रकाश यादव को जिला युवा राजद का संयोजक मनोनीत करने का सुझाव दीया विकास सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से ही पश्चिम बर्दवान जिला युवा राजद का संयोजक मनोनीत करके उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया और 1 महीने के अंदर जिला में युवा राजद की कमेटी बनाने का निर्देश दिया इस अवसर पर युवा राजद के इस कार्यक्रम में कई युवा कार्यकर्ता भाग लिया मुख्य रूप से
