
रानीगंज। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा द्वारा बुधवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में दो दिवसीय दी विंक रीबन ट्रेड शो फेयर का आयोजित किया गया।
जिसका उद्घाटन आसनसोल रेलवे डिविजन के डीआरएम परमानंद शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में आए हुए सब अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करते हुए ट्रेड शो फेयर की शुरुआत की।
इस ट्रेड शो में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़ी महिला सदस्यों द्वारा जो सामग्रियां बनाई गई है,उनको प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है।
परमानंद शर्मा ने कहा की महिलाओं एवं बुटीक संचालकों के द्वारा यहां जो प्रदर्शनी लगाई गई है। काफी आकर्षक है। कई स्टॉल में महिलाओं ने अपने हाथों से बनी विभिन्न वस्तुएं स्टॉल में लगाई है जो काफी सुंदर एवं आकर्षक दिख रही है बाजार में इस तरह की वस्तुएं मिलना मुश्किल है कम मूल्य में बेहतर से बेहतर वैरायटी इस ट्रेड फेयर में देखने को मिली। उन्होंने जनता से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फेयर को देखें एवं अपने घर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करें। उनका सहयोग करें उनका साथ दें एवं उनका हौसला बढ़ाएं।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया ने बताया कि निरंतर हमारा प्रयास रहता है कि व्यवसायियों की मदद की जाए। व्यवसाय करने के जितने भी सरकारी प्रक्रिया लाइसेंस वगैरह का काम रहता है हम लोगों का प्रयास रहता है कि व्यवसायियों को सरकारी दफ्तर भटकना न पड़े चेंबर में ही कैंप लगाकर व्यवसायियों का काम करवा दिया जाता है। महिलाओं के ट्रेड शो में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सचिव मनोज केशरी ने बताया कि महिलाएं भी व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढ़े हम लोग उनका पूरा समर्थन करेंगे उनका हौसला बढ़ाएंगे।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने की जरूरत है हम लोग हर क्षेत्र में उनका साथ देंगे।
आपको बता दें कि इस दो दिवसीय ट्रेड शो में 29 स्टॉल लगाए गए हैं जहां घरेलू इस्तेमाल की चीजों के साथ-साथ खाने के स्टॉल भी है। इन सभी स्टालों में जो सामान उपलब्ध है वह महिला उद्यमियों द्वारा बनाया गया है।
इस मौके पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया, सचिव मनोज केसरी, मुख्य सलाहकार आरपी खेतान, कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान, कन्हैया सिंह, अशोक सर्राफ, रमेश लोयालका, प्रदीप बाजोरिया, आरसीसी लेडीज़ विंग की चेयरपर्सन रूबी गंधवाला, सुशीला खेतान, कांता सर्राफ, वाणी खेतान, सरस्वती चटर्जी और भी तमाम सदस्यगण उपस्थित थे।
