रानीगंज। रानीगंज का विशाल पारंपरिक पीतल का रथ तिराट रथ मेला का उल्टा रथ खींचने के साथ ही रथ मेला का समापन हो गया। उल्टा रथ खींचने के दौरान सैकड़ों भक्तों की भीड़ उपस्थित हुई। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर उल्टा रथ खींचा गया। रानीगंज के शाही परिवार का ऐतिहासिक रथ पूजा का 100 वां वर्ष पूरा हो गया। इस वर्ष यहां की कमेटी एवं भक्तों का उत्साह चरम पर था।
वहीं दूसरी ओर तिराट हाड़ाभांगा में शिवानंद सेवाश्रम द्वारा आयोजित रथ पूजा में काफी धूम रही प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दिन तीरथ सेवाश्रम से हाड़ाभांगा तक उल्टा रथ खींचा गयाा तथा भगवान जगन्नाथ मौसी के घर से वापस आए। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ रही। उल्टा रथ के पश्चात पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
