कोलकाता, 28 जून । खराब मौसम की वजह से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर बीच आसमान में फंस गया था जिसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। अब बुधवार को राज्यपाल डॉ सी वी आनंद बोस का हेलीकॉप्टर भी खराब मौसम की वजह से समस्या में पड़ गया। उनका हेलीकॉप्टर उड़ ही नहीं पाया।
मंगलवार को जलपाईगुड़ी से बागडोगरा जाते वक्त ममता का हेलिकॉप्टर खराब मौसम की वजह से आसमान में हीं फस गया था जिसके कारण वायु सेना के सेवक एयर बेस पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। इस दौरान मुख्यमंत्री की कमर और पैर में भी चोट आई है। इसके बाद बुधवार को उत्तर बंगाल में मौजूद राज्यपाल को कूचबिहार हेलीकॉप्टर से ही जाना था लेकिन पायलट ने खराब मौसम की वजह से स्पष्ट कर दिया कि उड़ने पर दुर्घटना हो सकती है इसलिए गवर्नर को अपना दौरा रद्द करना पड़ा।
उत्तर बंगाल के जिलों में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है। आसमान में बादल भी छाए हुए हैं। ऐसे मौसम में आसमान में उड़ान भरना खतरे से खाली नहीं है। मौसम विभाग ने भी फ्लाइट की उड़ान पर सावधानी बरतने की हिदायत दी
