कोलकाता, 28 जून । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के गरियाघाट इलाके में बुधवार अपराह्न के समय एक बहुमंजिला मकान में आग लग गई। बालीगंज फाड़ी से गरियाहाट जाने वाले रास्ते में जहां से ब्रिज शुरू होता है वहीं पर मंडेविला गार्डन में एक गहने की दुकान के पास मौजूद घर के दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। आग की लपटें निकलती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी थी। विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद शाम 6:00 बजे के करीब आग पर काबू पाया गया। इमारत में कई लोग फंस गए थे जिन्हें अग्निशमन कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। इसमें कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय लोगों ने भी मदद की। किस वजह से आग लगी थी फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सूत्रों ने बताया है कि आग की चिंगारी छिटकने की वजह से आग लगी थी। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन कई सामान जलकर खाक हो गए हैं।
