एक विकलांग बच्ची को वहील चेयर प्रदान

 

रानीगंज(संवाददाता): अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वाधान में एक विकलांग बच्ची को वहील चेयर प्रदान किया गया। संस्था की अध्यक्ष स्वीटी लोहिया ने कहां की रानीगंज के निबेदिता पल्ली , कुमार बाजार में एक 10 साल की बच्ची जो बचपन से ही चल फिर नहीं सकती उसे व्हीलचेयर प्रदान किया गया । ताकि वह अपने निजी कार्य में उसे मदद मिले और साथ ही साथ परिवार जन को भी उसे इधर उधर ले जाने में आराम हो । बच्ची और उसके परिवार वाले इस तोहफे को पाकर बहुत ही खुश है ।
मौके पर उपस्थित कोषाध्यक्ष सरोज अग्रवाल, आशा टोड़ानी, पूनम सतनालिका, पूनम सराफ ,बबीता अग्रवाल ,सुमन मोदी, रंजीता भालोटीया और रश्मि भालोटीया सभी सदस्यों ने कहा कि समाज सेवा के कार्य में हम लोग हमेशा आगे रहते हैं किसी भी तरह की खबर मिलने से हम लोग तुरंत समाज सेवा कार्य के लिए तेयार रहते हैं। अगर और भी कोई जरूरतमंद जिन्हें व्हीलचेयर ट्राईसाईकिल की आवश्यकता पड़ेगी तो समिति हमेशा उन्हें मदद करने के लिए तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *