
चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना में आगामी पर्व बकरीद को लेकर मंगलवार की संध्या शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता चिरकुंडा इंस्पेक्टर सुनिल सिह ने की व मौके पर मुख्य रूप से एग्यारकुंड बीडीओ बिनोद कर्मकार,निवर्तमान अध्यक्ष डबलू बाउरी,जयप्रकाश सिह मौजूद थे। मंच संचालन मानिक लाल गोराई ने की। बैठक मे पानी बिजली व सफाई मुख्य बिन्दु रहा वहीं नगर परिषद द्वारा ब्लीचिंग का छिड़काव व शहर के खराब स्ट्रीट लाईट को चुस्त दुरूस्त करने की बात सामने आई वही शराब पर पाबंदी लगाने की भी बात सामने आई।कहा गया कि पुलिस गस्ती पर्व को लेकर बढाई जाए व अफवाहो पर ध्यान न देकर सत्यता को लेकर बात होनी चाहिए। एग्यारकुंड बीडीओ बिनोद कर्मकार ने कहा कि पानी सुबह 5:30मे सुबह चालू किया जाएगा ,साफ सफाई को लेकर सफाई कर्मियो को सक्रिय कर दिया गया था बिजली विभाग के अधिकारियो से संपर्क कर विद्युत आपुर्ति निर्बाध रखा जाए प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी पर रोक रहे वही प्रसाद वितरण को लेकर सावधानियो को ध्यान रखे।वही इंस्पेक्टर सुनिल सिह ने कहा कि अत्यधिक बल मेरे पास मौजूद हो गई है और अफवाहो को लेकर सक्रिय रहना है।
मौके पर मुख्तार अंसारी, सुनिता सिह ,प्रदीप अग्रवाल ,कमाल खान ,दीनानाथ रविदास,वरूण दे,पवन शर्मा, फिरोज अंसारी,नान्टू गोस्वामी, मोईज खान,बिटू मिश्रा आदि थे।
