
बराकर । भगत परिवार द्वारा आयोजित मां काली की पूजा विधि-विधान पूर्वक संपन्न हुआ । इस संबंध में बताया जाता है की बराकर शहर के हॉट तल्ला स्थित भगत परिवार के बुजुर्गो द्वारा स्थापित मां काली की पूजा का आयोजन धूमधाम से आयोजित किया गया । मालुम हो की पूजा का यह 96 वा वर्ष था । इस दौरान सर्वप्रथम मंदिर का रंग रोगन कर विभिन्न तरह के फूलो तथा जगमगाती रोशनी से अलंकृत किया गया तथा मंदिर के पुजारी रमेश पाठक के नेतृत्व शास्त्रोक्त विधि विधान से पूजा आयोजित किया गया । इस दौरान संपूर्ण रामायण पाठ , श्रीमद् भागवत पाठ तथा अखंड हरिनाम संकीर्तन के अलावा हवन का आयोजन किया गया ।वरिष्ठ सदस्य पटेल भगत ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण हमारे पूर्वजों द्वारा किया गया था । जिसके बाद से वर्ष में एक बार यह वार्षिक अनुष्ठान आयोजित किया जाता है । जहां परिवार के सदस्य देश के कोने कोने से उपस्थित होकर पूजा में सम्मिलित होते हैं ।इस अवसर पर पटेल भगत के अलावा , बिनोद भगत , राजा भगत , प्रदीप भगत , तथा समस्त भगत परिवार का सराहनीय योगदान रहा ।
