रानीगंज। मंगलवार को पूरे राज्य के साथ-साथ रानीगंज में भी धूमधाम से मां बिपत्तारिणी की पूजा की गई बड़ा बाजार के प्राचीन काली मंदिर में मां बिपत्तारिणी की पूजा का आयोजित किया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़ और अपने परिवार की मंगल कामना हेतु पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर 300 साल पुराना मंदिर है यहां प्राचीन काल से है माता रानी की पूजा होती आ रही है जैसे जैसे दिन चढ़ेगा भक्तों का आना जारी रहेगा और तकरीबन डेढ़ हजार लोग यहां आते हैं और वह बिपत्तारिणी पूजा करते हैं उन्होंने कहा कि इस पूजा में 13 फल चढ़ाए जाते हैं इसके साथ ही महिलाएं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए व्रत रखती हैं और पूजा के अंत में हाथ में लाल धागे बांधे जाते हैं माना जाता है कि इससे परिवार में सुख समृद्धि और सुरक्षा बनी रहेगी वही एक श्रद्धालु महिला ने बताया कि वह लंबे समय से हमारी माता रानी की पूजा करते आ रहे हैं इस पूजा में महिलाएं व्रत रखते हैं ताकि उनका परिवार सुरक्षित रहे और सब पर मां की कृपा बनी रहे उन्होंने बताया कि इस पूजा में 13 फल चढ़ाए जाते हैं और एक विशेष प्रकार के घास जिसे दूर्वा घास कहते हैं उसका भी पूजा में इस्तेमाल किया जाता है।
