
रानीगंज। ईसीएल सातग्राम क्षेत्र के जेके नगर कोलियरी कैंपस में ईसीएल द्वारा कोलकाता के डेशन हॉस्पिटल के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस्ट्रो, हृदय रोग आदि जांच की गई। हृदय रोगियों के लिए ईसीजी एवं इको जांच की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। शिविर का उद्घाटन ईसीएल सातग्राम क्षेत्र के महाप्रबंधक उपेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया तथा उन्होंने सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य की जांच करा शिविर का शुभारंभ किया। मंचीय कार्यक्रम में ईसीएल के अधिकारियों एवं डेशन हॉस्पिटल से आए डॉक्टरों को पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम के आयोजन में जेके नगर कोलियरी के स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अजय कुमार तिवारी का प्रमुख योगदान रहा। मंच संचालन माइंस सुरक्षा अधिकारी गणेश सेठी ने किया। शिविर में लगभग 200 की संख्या में ईसीएल कर्मचारियों सहित आम लोगों ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस दौरान उपेंद्र सिंह ने बताया कि कोलकाता के डेशन हॉस्पिटल के सहयोग से आज जेके नगर कोलियरी प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाई गई जिसमें हृदय रोग एवं गैस्ट्रो से संबंधित रोगों का इलाज किया गया। इसमें जेके नगर कोलियरी के प्रबंधन के अलावा कोलियरी के डॉक्टरों की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस शिविर में कोलियरी कर्मियों के अलावा आसपास के ग्रामीणों का भी इलाज निःशुल्क होगा क्योंकि आसपास के ग्रामीणों को भी हम अपने कर्मियों जैसा ही मानते हैं। उन सभी को भी यह लाभ मिलना चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान सातग्राम एरिया कार्मिक प्रबंधक संजय भौमिक, एरिया स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश रंजन, निमचा कोलियरी के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर फैज अहमद, जेके नगर कोलियरी के एजेंट लालमुनी चौधरी, प्रबंधक विपिन बिहारी प्रसाद, डेशन हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ, गैस्ट्रो विशेषज्ञ साहित्यअन्य सहायक स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
