रानीगंज। रानीगंज के वार्ड संख्या 34 के रामबागान स्थित श्री गुरुनानक विद्यालय में परिसर में गुरुवार को राधेश्याम चैरिटेबल ट्रस्ट और भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा की और से वाटर कूलर डोनेट किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद ज्योति सिंह एवं गुरुद्वारा प्रबंधक के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के हाथो से फीता काटकर वाटर कूलर उद्घाटन किया गया। भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,प्रदीप सराफ,श्री गुरुनानक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आर के त्रिपाठी,गुरुनानक विद्यालय के प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भर्तियां,अरुण कुंडू,और तमाम स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे। इस बारे में भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि आज श्री गुरु नानक विद्यालय में एक वाटर कूलर मशीन लगाया गया उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद के सदस्य प्रदीप सराफ इसका डोनेशन दिया है उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्यकर्ता रहता है इससे पहले अंजुमन स्कूल में भी एक वाटर कूलर मशीन लगाया गया जिससे कि विद्यार्थियों को इस प्रचंड गर्मी में ठंडा पानी मिल सके उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे और अगर भविष्य में भी किसी स्कूल की तरफ से इस तरह का अनुरोध आता है तो उस पर भी विचार किया जाएगा उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद का एकमात्र उद्देश्य है सामाजिक कार्यों और गति लाना ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके । वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद ज्योति सिंह ने कहा कि आज भारत विकास परिषद की तरफ से यह वाटर पूल अवश्य लगाया गया उन्होंने इसे एक सराहनीय पहल करार दिया उन्होंने कहा कि आज के उद्घाटन के दौरान समाज के के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे और उन्होंने इस कार्य के लिए प्रदीप बाजोरिया और प्रदीप सराफ की सराहना की वही स्कूल के प्रिंसिपल आरके त्रिपाठी ने कहा कि वह भारत विकास परिषद के प्रति कृतज्ञ हैं जिन्होंने उनके स्कूल के विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए इस वॉटर कुलर मशीन को प्रदान किया इससे यहां के विद्यार्थियों को काफी सहायता होगी इस प्रचंड गर्मी में उनको ठंडा पानी पीने को मिलेगा उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यालय समाज के लोगों के सहयोग के बिना नहीं चल सकता उन्होंने आशा जताई के विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए भविष्य में भी इसी तरह से समाज के हर वर्ग का सहयोग मिलता रहेगा।
