कोलकाता, 26 जून । उत्तर बंगाल के दौरे पर मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगातार हो रही बारिश से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है। ये बैठक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, ममता आपदा से निपटने के लिए बैठक करेंगी। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, सिंचाई विभाग के सचिव समेत उत्तर बंगाल के कुछ जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों को बुलाया गया है। आज ही रात यह बैठक होने वाली है।
