कोलकाता, 23 जून । जनसंघ के संस्थापक और पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश का हिस्सा बनने से रोकने वाले महान विभूति डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कोलकाता के मुरलीधर सेन लेन स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय के साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य विधानसभा में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की महान विभूति और अखंडता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले राष्ट्रवादी नेता भारत केसरी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दे रहा हूं। आज उनका बलिदान दिवस है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की ओर से विधान सभा में आज उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनकी आवक्ष प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केवड़ातला श्मशान घाट पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मजूमदार ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चलकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने ही कहा था एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेगा नहीं चलेगा और इसी वजह से आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना संभव हो पाया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हुआ है इसलिए आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गर्व के साथ उनका बलिदान दिवस पालन कर रहे हैं।
