चिनप के कुछ वार्डों में पेयजल की किल्लत को देखते हुए झामुमो के नेतृत्व में महिलाओ ने नगर परिषद कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

 

चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद के कुछ वार्डों में पेयजल कि किल्लत को देखते हुए झामुमो के युवा नेता रंजीत कुमार रवानी के नेतृत्व में महिलाओं ने गुरूवार को नगर परिषद में पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।रवानी ने कहा कि पानी की समस्या को एक सप्ताह के अंदर दूर नही किया गया तो झामुमो जनता को लेकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी साथ ही उपरोक्त विषय को जांच के लिए मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया जाएगा।
रवानी ने कहा कि नगर परिषद के वार्ड संख्या 18,8,19,21 व 18 सहित अन्य वार्डों में भी पेयजल की कोई न कोई समस्या है।इन वार्डों में चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का कनेक्शन लोगो ने लिया है पेयजल के बदले मासिक शुल्क भी प्रत्येक माह उपभोक्ता जमा करते है किन्तु कई वर्षो से इन वार्डो मे पानी की घोर समस्या झेल रहे हैं कही पेय जल की धारा कम है ,कही पर पाईप से सिर्फ हवा निकलती है व कही पर पानी का तो एक बुन्द दर्शन भी नही होते जब सरकार चिरकुंडा की जनता को पानी के लिए दो बार में करीब 27 करोड रूपया चिरकुंडा नगर परिषद को पहले आवंटित कर चुकी है साथ मे एक साल में एक करोड रूपया मेन्टेनेस चार्ज देती है तो फिर यहां की जनता को पानी के लिए क्यों कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है यह जांच का बिषय है।ज्ञापन सौपने वालों में रंजीत रवानी के साथ खुशबु खातुन,आसमा खातुन,रूबीया परवीन,रूकसाना बानो,आदिल हुसैन,राम किशोर यादव आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *