कोलकाता, 17 जून । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव सिन्हा पर हमला बोला है। न्यूटाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष ने कहा कि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी राजिव सिन्हा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर नाच रहे हैं। एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी के मंच पर दक्षिण 24 परगना में संबोधन करते हुए कहा था कि राज्य में शांतिपूर्वक मतदान के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की जरूरत नहीं है। ममता ने कहा था कि केंद्रीय बल क्या कर लेगा? मणिपुर में उनकी तैनाती है लेकिन केंद्रीय मंत्री के घर में आग लगा दी गई। वे किसी काम के नहीं हैं।
इसके बाद शनिवार को राज्य चुनाव आयोग ने राज्य में पंचायत चुनाव की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती संबंधी कलकता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की घोषणा की है। इसे लेकर दिलीप घोष ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जितना कहती हैं उतना ही राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव सिन्हा कर रहे हैं। अगर वह भी चाहते हैं कि राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती ना हो तो इसका मतलब स्पष्ट है कि मुख्य चुनाव अधिकारी खुद नहीं चाहते हैं कि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो। नामांकन के दौरान पांच से सात लोगों की हत्या हो चुकी है। यह स्पष्ट है कि राज्य में अगर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं होगी तो शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न हो ही नहीं सकता।
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने आज शनिवार तक हर हाल में केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया था लेकिन उसके पहले ही राज्य चुनाव आयोग ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने का निर्णय लिया है जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।