कोलकाता, 16 जून । कलकत्ता हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश टीएससी शिवगणनम की खंडपीठ ने संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश बुधवार को दिया था। इसे लेकर राज्य सरकार ने पुनर्विचार याचिका लगाई थी। इसे लेकर गुरुवार को कोर्ट में तीखी बहस होने और मुख्य न्यायाधीश की ओर से यह पूछे जाने पर कि चुनाव आयोग के मामले में राज्य सरकार कैसे याचिका लगा रही है, अब पश्चिम बंगाल सरकार को अक्ल आई है। राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता और सांसद कल्याण बनर्जी ने याचिका लगाई थी जिसके बाद गुरुवार को तीखी नोकझोंक कोर्ट में हुई और न्यायालय ने पूरे राज्य में 48 घंटे के भीतर केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया है। अब राज्य सरकार ने अपनी उस याचिका को शुक्रवार को वापस ले लिया है। मुख्य न्यायाधीश ने भी राज्य सरकार की याचिका को स्वीकार किया है।