कवि किशन सिंह की याद में कराए गए कविता मुकाबले
रानीगंज। आसनसोल पश्चिम बंगाल गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बच्चों में गुरमत का ज्ञान देने का कार्य लगातार 25 से 26 गुरुद्वारों में किया जा रहा है गुरमत ऑर्गनाइजेशन संस्था द्वारा मुफ्त में यह गुरमुखी पढ़ाने का कार्य किया जाता है और इलाके में गुरबाणी एवं सीख इतिहास के साथ-साथ धार्मिक फिल्में दिखाने का आयोजन भी संस्था की तरफ से लगातार होता है। 10 जून से 13 जून तक शिल्पांचाल के विभिन्न गुरुद्वारों में कविता पाठ का मुकाबले का आयोजन करवाया गया जिसमें विशेष रूप से सिख मिशन कोलकाता,शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के प्रचारक गुरविंदर सिंह जम्मू वाले पहुंचे थे उनकी अगुवाई में सारा ही कार्यक्रम हुआ , कार्यक्रम का आयोजन गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन पश्चिम बंगाल के साथ सहयोग में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर,सिख मिशन कोलकाता, आसनसोल सैंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी,पंजाबी मोड़ गुरूद्वार परबंधक कमेटी स्थानिक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह सिख सस्थाओं के सहयोग से किया गया,आसनसोल रानीगंज पानागढ़ दुर्गापुर कुमारधूबी चितरंजन सहित अन्य गुरुद्वारों में बच्चो का कविता मुकाबला करवाया गया था,जिसका फाइनल कॉन्टेस्ट पंजाबी मोड़ गुरुद्वारे में बुधवार के दिन करवाया गया संस्था की और से रविंद्र सिंह ने कहा गुरु अर्जन साहब जी की शहीदी को शहादत को रखते हुए उसके साथ इलाके के गुरसिख परिवार एवं इलाके के जाने-माने गुरशिख किशन सिंह जी की याद में यह आयोजन हम लोगों ने किया है, यहां पर सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने कविता के माध्यम से सिख गुरुओं का गुणगान किया एवं किस तरह से हमें रहना है इस पर भी वहां छोटे बच्चों को सिखाया गया,बुधवार के दिन पंजाबी मोड गुरुद्वारा में आए प्रतिभागियों को विजेताओं को प्राइज भी दिया गया पंजाबी मोड़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंदर सिंह ने कहा कि इलाके में इस तरह का कार्य हो रहा है काफी सराहनीय है गुरमत लहर आर्गेनाईजेशन अच्छा कार्य कर रही है जब भी इस तरह का कार्य करना होगा पंजाबी मोड़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन के साथ है जगमोहन सिंह सिख मिशन कोलकाता की और से उन्होंने कहा कि गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन सीखी का प्रचार करने के लिए इस इलाके में लगी हुई है शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख मिशन कोलकाता की तरफ से इनका पूरा सहयोग किया जा रहा है,तख्त श्री हरमंदिर जी साहेब के मेंबर एवं दुग्गल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरपाल सिंह जोहल ने गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन के कार्य की काफी सराहना की उन्होंने कहा जब भी जरूर करें हम लोग संस्था के हर अच्छे काम के साथ हैं ,सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से तजिंदर सिंह ने कहा इलाके में गुरमत न ऑर्गेनाइजेशन छोटे बच्चों को भूलने की का पाठ गुरुद्वारे गुरुद्वारे जाकर पढ़ा रही है हम लोगों को उनका पूरा सहयोग करना चाहिए आसनसोल सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव तरसेम सिंह ने कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा तकरीबन 15 सालों से यह संस्था छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कार्य कर रही है और कई बार मुश्किलों का सामना करने के बाद भी यह लोग अपने उसकी मार्ग पर अडिग रहे हैं और आगे बढ़ते रहे हैं वहीं संस्था के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा हम लोग हर संभव इस संस्था के साथ हैं और इसी तरह हमारे बच्चे कार्य करते रहे हम लोग पूरा सहयोग करेंगे। यहां पर आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी के साथ-साथ अन्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि पहचे जगमोहन सिंह इन्द्र सिंह ताजिंदर सिंह बलविंदर सिंह तरसेम सिंह सुरजीत सिंह मक्कड़ जगदीश सिंह निर्मल सिंह हरपाल सिंह जोहल के अलावा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
