
बाकुड़ा। भीषण गर्मी और तपती धूप के कारण बंगाल के वासियों थम से गए है। गर्मी के दिनों में ब्लड बैंकों में खून की भी भारी किल्लत हो जाती है.इसको देखते हुए आज बांकुड़ा जिले के गंगाजलघाटी के मेजिया थर्मल पावर प्लांट की सीआईएसएफ यूनिट ने खून की कमी को पूरा करने के लिए आगे आई है और आज विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर बुधवार को अमडंगा सीआईएसएफ कॉलोनी के अंदर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मेजिया थर्मल पावर स्टेशन डीवीसी के मुख्य अभियंता सुशांत सन्निग्रही ने फीता काटकर किया.यह रक्तदान शिविर बड़जोरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का ब्लड बैंक के देख रेख में किया गया। इस दिन हुए रक्तदान शिविर में कुल 45 सीआईएसएफ जवानों ने रक्तदान किया। इस शिविर में मेजिया थर्मल पावर स्टेशन अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्य सुंदर मंडल, सीआईएसएफ कमांडेंट सोनू सिंह सिकरवा सहित सीआईएसएफ के कई अधिकारी मौजूद थे।
