रानीगंज मे विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व मे पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशियों ने किया शांतिपूर्ण नामांकन

 

रानीगंज। चुनाव आयोग के द्वारा पश्चिम बंगाल मे पंचायत चुनाव के घोषणा होने के बाद से सभी राजनीतिक दलों के तरफ अपने अपने प्रत्याशियों का पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है,इसी को देखते हुए आज नामांकन के चौथे दिन भाजपा के आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व मे रानीगंज पंचायत चुनाव मे भाजपा प्रत्याशियों का रानीगंज ब्लॉक कार्यलय मे शांतिपूर्ण नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्य भर में नामांकन पत्र दाखिल को लेकर विभिन्न हिस्सों में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। वही पश्चिम बर्दवान जिला में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने को लेकर दो बार बाराबनी और जामुड़िया में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। दो विपक्षी राजनीतिक दलों, सीपीएम और बीजेपी ने सत्तारूढ़ तृणमूल पर नामांकन पत्र दाखिल करने में बाधा डालने का आरोप लगाया।सोमवार को भाजपा ने जामुड़िया ब्लॉक में पुलिस और तृणमूल पर नामांकन पत्र दाखिल करने में बाधा डालने का आरोप लगाया. लेकिन रानीगंज ब्लॉक में एक हैरान करने वाली बात देखने को मिली. जिस ब्लॉक में भाजपा ने साल भर मे अलग-अलग समय में बार-बार विभिन्न शिकायतें की हैं, वहां उनके नामांकन पत्र दाखिल करने का कोई परेशानी नहीं था, यह एक रोमांचक स्थिति थी। आसनसोल दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रानीगंज ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ रानीगंज बीडीओ कार्यालय के सामने मार्च निकाला और बीडीओ कार्यालय के सामने खड़े होकर मोर्चा संभाला उन्हें डीसीआर केंद्र में ले जाने के बाद बीडीओ कार्यालय के बाहर अग्निमित्रा पाल ने भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया के शुरू से अंत तक बैठी रही।हालांकि इस बीच यह सवाल खड़ा हो गया है कि अनुच्छेद 144 लागू होने के बाद भी वह बड़ी संख्या में कार्यकर्ता समर्थकों के साथ नामांकन केंद्र कैसे पहुंचे. हालांकि रानीगंज के बीडीओ अभिक बनर्जी और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने अपने-अपने बयानों का दावा किया है, सब कुछ नियमानुसार चल रहा है, कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.इस दिन भाजपा के साथ सीपीएम के कई प्रत्याशी ने अपनी बाकी के सीटों पर अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें से कई प्रत्याशियों ने मंगलवार को रोटीबाती क्षेत्र व एगरा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि पहले चरण में माकपा की तरफ से कुल 62 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज नामांकन पत्र का चौथा दिन है, लेकिन राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल की ओर से कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया है. जिसको लेकर विधायक अग्निमित्रा पाल ने अजीबोगरीब दावा किया। उन्होंने कहां कि पिछले कुछ महीनों के दौरान तृणमूल ने एक नया नव ज्वार कार्यक्रम शुरू किया है
जिसके जरिए एसी कारों और टेंट पर लाखों रुपये खर्च कर जमीनी अस्तर के साफ छबि के लोगों को सूची लायेगी और उन्हें तृणमूल कांग्रेस अपना प्रत्याशी बनायेगी। आज नामांकन पत्र जमा करने के चौथा दिन है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के द्वारा तृणमूल उम्मीदवारों की सूची नहीं आ सकी। विधायक ने दावा किया कि मुख्य कारण यह है कि तृणमूल कांग्रेस लोगों को धोखा दे रही है. यह कहकर उन्होंने मुख्यमंत्री और अभिषेक बनर्जी के नाम पर तंज कसते हुए कहा कि 30 हजार नए प्रत्याशी बनाए गए है जिससे पुराने कार्यकर्ताओं को सूची में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने दावा किया कि जब तृणमूल प्रत्याशी की सूची जारी होगी तो तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों मे आग भड़केगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *