कोलकाता, 09 जुलाई । महानगर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से बेहाल लोगों को शुक्रवार अपराह्न बारिश ने राहत दी है।
शहर में शुक्रवार अपराह्न करीब सवा तीन बजे झमाझम बारिश हुई। अलीपुर मौसम विभाग ने बताया है कि फिलहाल कोलकाता में हल्की बारिश हुई है और आसपास के क्षेत्रों में भी छिटपुट बारिश हुई है लेकिन यह बहुत अधिक नहीं होने वाली है। फिलहाल राज्य को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। उत्तर बंगाल में हालांकि बारिश होगी। उत्तर में मानसून के आगमन के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं। नतीजतन, अगले कुछ दिनों में उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
अलीपुरद्वार और कूचबिहार के कुछ इलाकों में अगले शुक्रवार तक भारी बारिश होने की संभावना है। जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार के दो इलाकों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना है। रविवार से अगले गुरुवार तक अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान दार्जिलिंग, कलिम्पोंग के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।