कोलकाता, 7 जून । लंबी खींचतान के बाद आखिरकार राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर राजीव सिंह के नाम पर सहमति दे दी है। 28 मई को निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त सौरव दास सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिंह के नाम का प्रस्ताव मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर राजभवन भेजा था। राज्यपाल ने राज्य सरकार से और अधिक नामों का प्रस्ताव मांगा था जो बाद में भेजा गया था लेकिन आखिरकार राजीव सिंह के नाम पर ही सहमति बनी है। राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि गत 18 मई को राजीव सिंह के नाम का प्रस्ताव मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर राजभवन को भेजा गया था। उसके बाद से राज्य सरकार और राजभवन के बीच लंबी खींचतान चल रही थी। अब पता चला है कि बुधवार को राज्यपाल ने अपनी सहमति दे दी है।