मुंबई, 20 मई । गर्मी की छुट्टियों में खास युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया गीत ‘चल चलें’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है। 15 मई को ग्रुवेन नेक्सस रिकार्डस के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक दो लाख सात हजार लोग देख सुन सके हैं और 890 पसंद कर चुके हैं। यह गीत युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है।
रोमांस और डांस के तगड़े से भरपूर इस ‘चल चलें’ गाने को स्वप्नील भद्रा ने गाया है। यह गाना यंग जनरेशन के लिए बेजोड़ एक्सपीरियंस वाला साबित हो रहा है। इस गाने को ग्रुवेन नेक्सस म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था। इस गाने को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। गाने को स्वप्नील भद्रा और जिम्मी रॉय के ऊपर फिल्माया गया है। ‘चल चलें’ में दोनों की केमेस्ट्री एक दम कमाल की लग रही है। इस गाने में एक खास तरीके के म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है। इस तरह का म्यूजिक 90 के दशक में उपयोग किया जाता था। अगर हम ये कहे कि स्वप्नील भद्रा की आवाज सुनकर हमें कुमार शानू की याद आ जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा। ‘चल चलें’ गाना में एक प्यारी सी लव स्टोरी को दिखाया गया, जिसे देखकर हर किसी को अपने कॉलेज के दिन याद आ जायेंगे। गाने में दोनों के रॉकिंग ऑउटफिट भी कमाल के लग रहे हैं। वही इसमें दोनों की बैंडिंग भी दर्शकों को खूब भा रही है।