कोलकाता, 20 मई । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की पूछताछ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दीदी मोदी का खेल बताया है। लोकसभा में पार्टी के नेता चौधरी ने कहा है कि यह केवल लोगों को गुमराह करने की कोशिश है। हकीकत यही है कि ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच बहुत अच्छा तालमेल है। दिखावा करना चाहते हैं एक दूसरे के खिलाफ हैं लेकिन दोनों एक दूसरे के सबसे बड़े मददगार हैं। अभिषेक से कोई पूछताछ नहीं होगी बल्कि उसका अतिथि की तरह सम्मान होगा, चाय पिलाई जाएगी। चौधरी ने कहा कि इस तरह से दिखाने की कोशिश होगी कि केंद्रीय एजेंसी अभिषेक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन होगा कुछ नहीं। शनिवार को मुर्शिदाबाद के बहरामपुर स्थित अपने संसदीय क्षेत्र में मीडिया से मुखातिब अधीर ने अभिषेक बनर्जी की दो महीने तक चलने वाली जनसंपर्क पदयात्रा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि नवजवार के नाम पर नाटक किया जा रहा है।