बराकर : बराकर रेल पुलिस ने अपनी सतर्क योजना के तहत बराकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से एक प्लास्टिक के बस्ते में अवैध लावारिश अंग्रेजी शराब 10 लीटर 140 मिली लीटर जप्त की। घटना के संबंध में बराकर रेल पुलिस के एस आई आजिम हुसैन खान ने बताया की गुरुवार को अपनी टीम एएसआई राजेंद्र कुमार के साथ ड्यूटी पर था। जहा गुप्त सूचना के अधार पर पता चला की स्टेशन के प्लेटफार्म एक के धनबाद एंड की ओर कैंटीन के सामने एक लावारिश प्लास्टिक की बैग में अवैध अवस्था में पड़ी है। सूचना मिलते ही हमलोग प्लेटफार्म एक की कैंटिंन के पास जाकर जांच शुरू की । जहा उपस्थित यात्रियों से जानना चाहा की ये प्लास्टिक का बैग किसका है। जहा किसी ने भी नही स्वीकार किया। जहा हमलोग ने प्लास्टिक बैग की जांच की। जहा उस बैग में बॉटल अंग्रेजी रॉयल स्टेग की 750 एम एल की दो बॉटल और 48 पाउच ऑफिसर चॉइस की पाई गई। जिन्हे एसआई खान ने मौके से जप्त कर बराकर रेल पुलिस पोस्ट लाया गया। पाई गई अनक्लेम्ड अवैध अंग्रेजी शराब की कुल कीमत 8860 रुपया बताई जाति है। वही रेल पुलिस ने मामले की जानकारी बराकर आवाकारी विभाग को। मामले की जानकारी मिलते ही बराकर आवाकारी विभाग के ओसी सुकल्याण उपाध्याय बराकर रेल पुलिस पोस्ट पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद जप्त की गई अवैध लावारिश शराब को सभी कागजी कार्यवाही कर रेल पुलिस ने आवकारी विभाग को सौंपा। मालूम हो की बंगाल से बड़ी मात्रा में बिहार की ओर जाने वाली गाड़ियों में शराब की तस्करी धड्डले से जारी है। जहा स्त्री पुरुष दोनों इस गोरख धंधे में शामिल है। रेल पुलिस बराकर कुल्टी सीतारामपुर स्टेशन से कई बार अवैध शराब का जखीरा के साथ तस्करो के साथ गिरफ्तार भी की है। इसके बावजूद इन सभी स्टेशनों से रोजाना बड़ी मात्रा में तस्कर शराब बिहार ले जाने में कामयाब हो रहे है।