चिरकुंडा।निरसा थाना क्षेत्र के बेलकुपा गांव की रहने वाली प्रीति देवी 21 वर्ष ने घर के अंदर पंखे में झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।वही सूचना पाकर लड़की के पिता ने निरसा थाना पहुंचे और लड़की के पिता ने गिरिडीह जिले के ताराटांड निवासी कुलदीप प्रसाद बर्मन ने लड़की के ससुराल वालों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि आत्महत्या नहीं हमारी बेटी की हत्या की गई है।पिछले साल 21 जून 2021 हमारी बेटी की शादी बेलकुपा गांव के रहने वाले जूरैन महतो के पुत्र पप्पू महतो के साथ हुई थी। शादी होने के बाद से ही लगातार लड़की के साथ प्रताड़ना किया जाता था, व मारपीट के साथ साथ दहेज का भी मांग किया जाता था। वही लड़की के पिता ने सास, ससुर,लड़का और ननद के ऊपर निरसा थाना में लिखित शिकायत किया है। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही लड़के को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर जांच में जुट गई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।